हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय स्वयंसेवी संस्था नोबल चैरिटी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में 26वां राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 31 जुलाई (गुरुवार) को गुरुद्वारा साहिब, मानपुरा में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित होगा।
संस्था की संयोजक एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला गुरमेल चौधरी ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ज़रूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध करवा कर उनकी जीवन रक्षा सुनिश्चित करना है।
शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं के लिए सुबह 11:00 बजे से फलाहार व भोजन की व्यवस्था भी की गई है।
उर्मिला गुरमेल चौधरी ने आमजन से अपील करते हुए कहा,
“रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। आइए, मानवता की सेवा में अपना योगदान दें और इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनें।”
नोबल चैरिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शिविर की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

